बुर्कीना फासो और नाइजर की सीमा के पास फ्रांसीसी ड्रोन को मोटरसाइकिलों का एक काफिला नजर आया था। इस पर दो मिराज विमानों से मिसाइल दागी गईं और 50 आतंकी मारे गयें। फ्रांस की सेना के प्रवक्ता कर्नल फ्रेडरिक बार्बरी के अनुसार 4 आतंकी पकडे गयें और भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं ।
मैक्रों मुस्लिम देशों के नेताओं के निशाने पर हैं। कई देशों में फ्रांसीसी सामान के बहिष्कार के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस में हुए आतंकी हमलें पर दुखः व्यक्त किया था ।