बिहार के 78 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कल

0
769

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 15 जिलों के किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा और सुपौल सहित 78 निर्वाचन क्षेत्रों में कल वोट डाले जायेंग। इसके साथ वाल्मीकि नगर संसदीय सीट के उपचुनाव के लिए भी मतदान होगा। इस लोकसभा सीट के लिए सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

निर्वाचन आयोग ने मतदान के दौरान कोविड के दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। मतदान के दोरान थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और सभी स्थानों पर सैनिटाइज़र उपलब्ध कराए जाएंगे। कोविड स्थिति के मद्देनजर प्रत्‍येक मतदान केन्‍द्र पर डेढ हजार मतदाता की बजाय एक हजार मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।

इस चरण में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा। बीजेंद्र यादव, बीमा भारती, फिरोज़ और रमेश ऋषिदेव सहित 12 मंत्री मैदान में हैं।

243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहले और दूसरे चरण का मतदान 28 अक्टूबर और 3 नवंबर को हो चुका है। मतगणना 10 नवंबर को की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here