कानपुर- यूपी के कई जिलों में मौसम मेहरबान हो गया है , मध्य प्रदेश, राजस्थान, मुंबई के बाद अब यूपी में इन्द्रदेव का आसर दिखाई देने लगा है, बारिश के लिए तड़प रहे लोगों को आखिरकार वो पल का दिलदार हो गया जिसका वो बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, प्रदेश के कई जिलों में बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिया है वहीं कानपुर जिले में बूंद-बूंद को तरस रहे लोगों को बुधवार को हुई बारिश ने पूरी तरह से तरबतर कर दिया, मौसम इस तरह से मेहरबान हुआ की आधे घंटे की बारिश ने चारों तरफ पानी-पानी कर दिया, एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं दूसरी तरफ लगातार झमाझम बारिश से लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा, सड़क से लेकर मोहल्ले पानी से लबालब हो गए, लगातार बारिश ने वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया, सड़कों पर जाम स्थिति बन गई, पॉश इलाकों स्वरूप नगर, मोतीझील, रतनलाल नगर, लाजपत नगर, काकादेव और सिविल लाइंस में भी जलभराव के चलते काफी दिक्कतें का सामना करना पड़ा, वहीं हैलट अस्तपात के पास के इलाकों की बात करें तो 16 वार्ड में भी जलभराव की स्थिति बनी रही, घंटों बाद पानी कम होने पर लोगों को जाम से निजात मिली
दूसरे दिन भी बना मौसम का मिजाज
बुधवार को हुई बारिश के बाद कई जिलों में मौसम का मिजाज बना रहा, कई जिलों में कहीं झमाझम तो कहीं बूंदाबादी जारी रहा है, वहीं मौसम विभाग ने भी बारिश होने की अलर्ट जारी किया है, कई जिलों में तेज गरज चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में बरसात होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार कासगंज, रामपुर, सीतापुर, बहराइच, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, भदोही, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, महाराजगनज, कुशीनगर,, मऊ, देवरिया, जौनपुर, मैनपुरी के क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है, तेज गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है, लोगों को दो दिनों तक लोगों को सकर्त रहने की मौसम विभाग ने अपील की हैं