बंगाल विधानसभा- ममता, तेजश्वी और अखिलेश का साथ में चुनाव लड़ना क्या पड़ेगा बीजेपी पर भारी?

0
968

हाल ही में राजद नेता तेजस्वी यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता के नाबन्ना में मुलाकात की थी। वहां उन्होंने आने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को सपोर्ट करने का ऐलान किया था। इधर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी उत्तर प्रदेश में प्रेस कॉन्फेंस कर टीएमसी को सपोर्ट करने ऐलान किया।

इसके बाद से कई अनुमान लगाए जा रहे है कि बिहार और यूपी के क्षेत्रीय पार्टी जब पश्चिमबंगाल के विधानसभा चुनाव में अपना दांव आजमाएंगे तो क्या नतीजे निकलकर सामने आएंगे?

क्या ये एक गठबंधन हो सकता है बीजेपी के खिलाफ?

अगर बिहार और यूपी की बात करे तो दोनों ही राज्यो में राजद और सपा के लिए सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी है भारतीय जनता पार्टी। इसलिए कहा जा सकता है कि बीजेपी के खिलाफ पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को सपोर्ट करना, क्षेत्रीय पार्टियों का एक गठबंधन हो सकता है। यहां से ये संकेत भी मिलता है कि अगर ये तीनों पार्टियां साथ रहती है अगले आम चुनाव तक तो एक नया मोर्चा भी ज़रूर सामने उभर कर आएगा। हालांकि 2024 लोकसभा चुनाव में अभी काफी समय है।

वहीं बीते बिहार विधानसभा चुनाव में राजद ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। राजद जीत से महज़ कुछ ही दूरी पर रह गयी थी। वहीं अब जब पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में चुनाव है तो राजद के लिए ये एक अच्छा मौका हो सकता है कि टीएमसी को सपोर्ट कर राजद अपनी प्रतिद्वंदी बीजेपी को पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने से दूर रख सके। इससे भारतीय जनता पार्टी के छवि पर भी असर पड़ सकता है, जो वोट विनिंग मशीन के लिए जानी जाती है। और इसका फायदा उठाकर राजद खुद को पश्चिम बंगाल में एक नया रूप दे सकती है।

वहीं अखिलेश यादव के लिए भी टीएमसी को सपोर्ट करना फायदे का सौदा हो सकता है। क्योंकि 2017 यूपी विधानसभा चुनाव में सपा का प्रदर्शन अच्छा नहीं था। जहां बीजेपी ने 403 सीट में 312 सीट पर जीत दर्ज की थी तो सपा के झोले में महज़ 54 सीट ही आये थे। अब अगर टीएमसी पश्चिम बंगाल में अच्छा प्रदर्शन करती है तो इससे बीजेपी की छवि पर बहुत बड़ा असर पड़ेगा और इसका फायदा सपा को अगले यूपी विधानसभा चुनाव में मिल सकता है। वहीं अगर टीएमसी सपा के साथ आनेवाले यूपी विधानसभा चुनाव में रहती है तो बंगाली वोटर्स को अपनी ओर खिंचने में ये पार्टियां ज़रूर कामयाब हो जाएंगे।

टीएमसी का अगला कदम गैर बंगाली वोटर्स को अपनी ओर आकर्षित करना

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 45 लाख हिंदी भाषी लोग रहते हैं जो बिहार और यूपी से आते हैं। पश्चिम बंगाल में इन दोनों राज्यों के वोटर्स पर अक्सर बीजेपी का ही कब्ज़ा रहा है। अब टीएमसी और ममता बनर्जी को हराने के लिए बीजेपी एक बड़े पैमाने पर इन वोट्स को बढ़ा रही है।

इधर टीएमसी भी हिंदी भाषी निर्वाचन क्षेत्र तक अपनी पहुंच बनाने में लगी हुई है। इसके लिए छठ पूजा आदि त्योहारों को सेलिब्रेट कर टीएमसी इन वोटर्स से एक रिश्ता बनाने में जुटी है। ताकि इनके वोट टीएमसी को मिल सके। हालांकि राजद और सपा का समर्थन पाकर टीएमसी हिंदी भाषी वोटर्स को बड़े पैमाने पर आकर्षित करने में कामयाब हो सकती है। टीएमसी को उम्मीद है कि तेजस्वी और अखिलेश के पहल से हुगली के जूट मिल क्षेत्रों में, बैरकपुर, हावड़ा, दुर्गापुर, आसनसोल के औद्योगिक बेल्ट और बिहार और झारखंड के अन्य सभी स्थानों पर जहां हिंदी भाषी मतदाता महत्वपूर्ण संख्या में हैं, वहां से ठोस लाभांश मिल सकता है।

अब बंगाल में इनसाइडर-आउटसाइडर की लड़ाई

मालूम हो कि भारी संख्या में बीजेपी के केंद्रीय और वरिष्ठ नेताओं द्वारा बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के बाद भी टीएमसी उन्हें आउटसाइडर्स ही कहती आ रही हैं।

वहीं बीजेपी अपने केंद्रीय नेताओं पर चुनावी रणनीति और अभियानों के लिए भारी मात्रा में निर्भर है। हालांकि टीएमसी का बीजेपी को आउटसाइडर कहना बीजेपी के लिए कोई नुकसानदेह नहीं है। क्योंकि ऐसा कहकर ममता बनर्जी उन वोटर्स को टारगेट कर दे रही हैं जो अन्य राज्यों के हैं और बंगाल में रहते हैं।

हालांकि टीएमसी गैर बंगाली वोटर्स यानी हिंदी भाषी मतदाताओं को सीधे बीजेपी के तरफ जाने से रोकने के लिए तेजस्वी और अखिलेश का समर्थन ले रही है।

वहीं राजद का कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर हुई रैली में शामिल न होने से ये बात तो साफ हो गया है कि राजद का बंगाल में लेफ्ट- कांग्रेस और अब्बास सिद्दीकी की नई पार्टी से कोई गठबंधन नहीं है। ये अपने आप में एक बड़ी बात है क्योंकि बीते बिहार विधानसभा चुनाव में राजद , लेफ्ट और कांग्रेस साथ में चुनावी मैदान पर उतरी थी।

इस चुनावी लड़ाई में किसकी जीत होती है ये तो कई अन्य फैक्टर्स पर निर्भर करता है लेकिन राजद का बिहार महागठबंधन (कांग्रेस, लेफ्ट और अन्य बिहार क्षेत्रीय पार्टी) को ताखपर रखकर टीएमसी को चुनना एक बड़ा दांव है। अगर राजद का ये दांव काम कर जाता है तो राजद बीजेपी के आमने सामने और टक्कर में आ जाएगा। जिससे राजद को अपनी पार्टी का विस्तार करने का मौका मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here