आकाशी बिजली ने बरपाया कहर, चपेट में आए मानव-मवेशी

0
577
bijli

मध्य प्रदेश के जांजगीर-चांपा जिले में आकाशीय बिजली ने शनिवार को कहर बरपाया, झमाझम बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से अलग- अलग थाना क्षेत्र में कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए
मिली जानकारी के अनुसार पामगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में खेत में काम कर रहे एक ही परिवार के लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई, आकाशीय बिजली चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 3 लोग घायल हो गई, तीनों घायलों का अस्पताल में कराया गया भर्ती,
बता दें कि घटना में विजय कुमार राठौर उम्र 45 वर्ष की मौके पर मौत हो गई वहीं धनेश्वरी राठौर उम्र 38 साल और श्याम कुमारी राठौर उम्र 55 साल को गंभीर हालत में जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया

जानवरों पर भी बरसी मौत की बारिश

वहीं 23 भेड़ों की मौत हो गई मवेशी मालिक ने थाने में जानकारी दी, 70 भेड़ों को चराने के लिए खेत लेकर गये थे इसी दौरान बारिश शुरू हो गई और आकाशीय बिजली गिरी जिसमें उसकी 23 भे़ड़ों की मौत हो गई

इन जगहों पर दिखा आकाशीय बिजली का कहर
अकलतरा थाना क्षेत्र में भी आकाशीय बिजली कहर देखने को मिला, कोतवाली क्षेत्र के मुधवा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत हो गई वही दूर गांव देवकिरारी में भी 1 की मौत हो गई और एक की घायल हो गया, मुलमुला थाना क्षेत्र के चोर भट्ठी गांव में भी 55 साल के किसान दिलीप कुमार की खेत से लौटने के दौरान मौत हो गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here