मुंबई पुलिस ने बुधवार की सुबह रिपब्लिक टीवी (Republic TV) के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी को गिरफ्तार (Arnab Goswami Arrested) किया है. जानकारी है कि पुलिस ने उन्हें एक इंटीरियर डिजाइनर को कथित रूप से खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़ेकर ने मुंबई पुलिस के इस कदम की आलोचना की है. उन्होंने इसकी तुलना इमरजेंसी के दिनों से की.
प्रकाश जावड़ेकर ने गिरफ्तारी की खबर आने के बाद एक ट्वीट में कहा, ‘हम महाराष्ट्र में प्रेस की स्वतंत्रता पर हुए इस हमले की आलोचना करते हैं. प्रेस का साथ बर्ताव करने का यह कोई तरीका नहीं है. इससे हमें इमरजेंसी के दिनों की याद आ रही है, जब प्रेस से ऐसा बर्ताव किया जाता था.’
इस बयान की बहुत आलोचना की जा रही हैं: महाराष्ट्र की सरकार कभी बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करती, महाराष्ट्र में कानून का राज है। पुलिस को जांच में कोई सबूत हाथ लगा होगा तो पुलिस किसी पर भी कार्रवाई कर सकती है: अर्नब गोस्वामी पर पुलिस की कार्रवाई क्या बदले की भावना से हुई ? पुछे जाने पर संजय राउत, शिवसेना
.
अर्नब गोस्वामी का कहना है कि मुंबई पुलिस ने उनकी सास, सुसर, बेटे और पत्नी के साथ मारपीट की। रिपब्लिक टीवी पर प्ले की गई वीडियो के मुताबिक मुंबई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी के साथ भी मारपीट की।