बर्ड फ्लू का कहर, कानपुर चिड़ियाघर के संक्रमित पक्षियों को मारने के आदेश

0
795

NAVIN SHUKLA : KANPUR

देश में बर्ड फ्लू ने कोहराम मचा रखा है. इस समय कई राज्य बर्ड फ्लू से प्रभावित है.जिसका खतरा अब उत्तर प्रदेश में भी मंडरा रहा है.यूपी के कानपुर चिड़ियाघर में चार पक्षियों की मौत की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू के वायरस मिलने के बाद कानपुर चिड़ियाघर को सील कर दिया गया है. वहीं बाड़े के सभी पक्षियों को मारने का आदेश प्रशासन ने दिए है. बतादें चिड़ियाघर में दो दिनों में दस पक्षियों की मौत हुई थी जिनमें से चार पक्षियों के के सैंपल जांच के लिए लेब्रोटरी भेजे गए थे.

वहां से आई रिपोर्ट में चारों पक्षियों में बर्डफ्लू के वायरस पाए गए हैं.कानपुर कमिश्नर राजशेखर के आदेश पर चिड़ियाघर के आसपास के इलाके को रेडजोन घोषित कर दिया गया है.साथ ही 10 किमी के दायरे में मांस की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है. चिड़ियाघर में बर्ड प्लू की पुष्टि होने के बाद लखनऊ चिडियाघर में भी प्रशासन अलर्ट हो गया है. लखनऊ चिड़ियाघर के बर्ड सेक्शन को बंद कर दिया गया है. इस सेक्शन में लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है. बर्ड सेक्शन के पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.  

NAVIN SHUKLA : KANPUR

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here