मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस और भीड़ के बीच झड़प में एक नाबालिग के घायल होने की घटना का राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है. राष्ट्रीय बाल आयोग ने मुंगेर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) से जवाब तलब किया है.
आयोग ने 26-27 अक्टूबर को हुई घटना में बच्चे के घायल होने को लेकर एसपी को 48 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है. गौरतलब है कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल में गोलियां चलीं. इसमें एक शख्स की मौत हो गई. कई जख्मी हैं. पुलिस करीब 100 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.